
मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और बिहार में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ माॅगी

बिहार ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा बिहार में अमन, चैन एवं तरक्की के लिये दुआएं माॅगीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि समाज में ऐसा माहौल बने जिसमें प्रेम का महौल बने, सद्भावना हो, सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के लोग एक दूसरे की इज्जत करें। समाज के हर तबके के लोगों के बीच वैमनस्य का भाव न हो बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्रेम का भाव हो। इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी।
चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक श्याम रजक, फुलवारीषरीफ नगर परिषद के चेयरमैन मो आफताब आलम, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरषादुल्लाह सहित गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।