बिहार डेस्क: संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीडीसी अखिलेश सिंह ने सिकरहना(बूढ़ी गंडक) नदी पर बने तटबंध को मजबूत करने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों को दिया है. प्रशासन की एक टीम के साथ गुरुवार की सुबह उन्होंने लालपरसा, चिलझपटी सिकरहना नदी पर बने तटबंध का निरीक्षण किया. बताया गया कि गत वर्ष लगातार भारी बारिश के चलते सिकरहना नदी पर बने तटबंध लालपरसा के समीप ही तटबंध टूट जाने की वजह से नगर और गांव क्षेत्र में पानी प्रवेश कर गई थी. डीडीसी श्री सिंह स्वयं खड़े होकर स्थानीय लोगों के सहयोग से टूटे हुए तटबंध का मरम्मत के बारे मे जानकारी ली.इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसे लेकर डीडीसी ने विशेष सतर्कता बरतने निर्देश दिया है. मनरेगा पीओ प्रवीण कुमार मिश्र को उन्होंने कहा कि तटबंध को और मजबूत करावे ताकि समय रहते क्षतिग्रस्त स्थल को मजबूत किया जा सके. साथ ही बीडीओ अंतिमा कुमारी को निर्देश दिया गया कि आपात स्थिति में मौजूद रहना सुनिश्चित करे. डीडीसी ने सिकरहना पुल के किनारे नदी में जो बोरा का चादर है उसे तटबंधों के किनारे सुरक्षित करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुखिया अशफाक अहमद, प्रभाकर मिश्र, सीओ सहित अन्य उपस्थित थे.