
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

जमुई:-बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने 12 घंटे के अंदर फिर शराब की बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता पाई है।जबकि शराब माफिया व चालक मौके से भागने में कामयाब रहे।इस सम्बंध में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि बटिया जंगल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को लाईन होटल के समीप खड़ी एक 407 ट्रक पर नज़र पड़ी।
जब लाईन होटल पर खड़ी ट्रक की तालाशी ली गई तो ट्रक के ऊपर चुना का थैला रखा था जिसके नीचे विदेशी शराब रखा पाया गया।उसके बाद वाहन को जब्त कर उत्पाद कार्यालय लाया गया जहाँ चुने के थैले को हटा कर देखा गया तो उसमें रॉयल स्टेज का 85 बोतल और इम्पेरियर ब्लू का 25 कार्टून कुल 110 कार्टून शराब बरामद किया गया।आगे उन्होंने बताया कि शराब झारखंड के गिरिडीह जिले से बिहार के हाजीपुर जा रही थी।इससे पूर्व लगभग 10 घंटे पहले भी सोनो के काली पहाड़ी से 125 कार्टून शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।बताया जाता है कि दोनो शराब से लदी वाहन एक ही मालिक है।