
शेखपुरा जिला से रंजन कुमार की रिपोर्ट

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के तेलडीह गांव में धान की फसल जला देने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, गौरतलब है कि किसान शिव कुमार यादव अपने खेत में बोझा देखने गये । जब अपने खेत पहुंचे तो देखें कि पूरा खेत में फसल जलकर राख में तब्दील हो गया था। जब इसका सूचना परिवारों में दिया गया तो यह देखने के लिए पूरे परिवार आए तो पता चला कि गाव के दबंग केदार यादव,अजय यादव,अयोध्या यादव,नंदे यादव और नीतीश यादव द्वारा फसल में आग लगा दिया था।बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के लेकर ऐसा किया गया था। जब इसको लेकर किसान ने पूछा तो दबंगों ने लाठी और डंडे से बुरी मारपीट कर जख्मी कर दिया । गंभीर अवस्था में तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।घायल में नीतीश यादव, शिवशंकर यादव, किशोर यादव, ने बताया कि 10 वर्ष से पहले से जमीनी विवाद चला आ रहा हैं। उसी को लेकर ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि केदार यादव की मां से जमीन खरीदी की गयी थी जो अभी तक नहीं लिखा है। जब हमने दबाव डाले थे तो दबंगों ने लिखने से इंकार कर दिया मेरे 10 कट्ठा में लगे धान की फसल को जला कर राख कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर हर बिंदु पर जांच कर रही है।