
बिहार ब्रेकिंगः राजधानी पटना में एक एयरफोर्स का जवान बेखौफ अपराधियों का निशाना बन गया। अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया था। अब खबर आ रही है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में पॉलीटेक्निक मोड़ से सटी गली में चांद मेमोरियल अस्पताल के पास रविवार को सरेशाम बाइक सवार बदमाशों के गोली मारने से घायल एयरफोर्स जवान की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान दानापुर मिलिट्री अस्पताल में मौत हो गई। अमित कुमार सिन्हा उर्फ छोटू (26) गुजरात में पोस्टेड थे।लूटपाट के दौरान अराधियों ने अमित अमित और उसके दोस्त पर फायर किया था। इसमें अमित के कंधे और सीने में दो गोलियां लगी थीं। जबकि उसके साथी अजय कुमार मिश्रा (35) को छूते हुए फायर निकल गया था। घटना के अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए थे। दोनों को पाटलिपुत्रा का एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अमित और अजय नासरीगंज के मिथिला कॉलोनी के रहने वाले थे।
