बिहार ब्रेकिंगः आम्र्स एक्ट एक मामले मंे लंबे वक्त से फरार चल रही बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने आखिरकार कल बेगूसराय की जिला अदालत में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के बाद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की पहचान भी बदल गयी है। बेगूसराय मंडल कारा की विचाराधीन कैदी नंबर 545855 मंजू वर्मा की नयी पहचान है।आर्म्स एक्ट मामले में 92 दिनों से से फरार चल रहीं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की नयी पहचान कैदी नंबर 545855 बन गयी है. अदालत में सरेंडर करने के बाद पुलिस ने चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था में आरोपित मंजू वर्मा को कैदी वाहन से बेगूसराय मंडल कारा पहुंचाया. जहां उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद कारा वार्ड में शिफ्ट किया गया.
सरकार और पुलिस की खूब हुई फजीहत
मंजू वर्मा की वजह से सरकार और बिहार पुलिस की खूब फजीहत हुई। पहले बालिका गृहकांड मामले में उनके पति का नाम सामने आने के बाद सरकार की फजीहत शुरू हुई तो उनसे इस्तीफा ले लिया गया। फिर जब वो फरार हुई तो बिहार पुलिस की खूब फजीहत हुई। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए बिहार पुलिस से पूछा कि आखिर मंजू वर्मा को पुलिस क्यों गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कोर्ट ने बिहार के डीजीपी को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था। मंजू वर्मा के सरेंडर के बाद भी यह सवाल अपनी जगह पर कायम है कि आखिर क्यों हाई प्रोफाइल आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रहती है क्योंकि सिर्फ मंजू वर्मा हीं नहीं ऐसे ढेरों उदाहरण हैं।