
बिहार ब्रेकिंगः बिहार फिर शर्मशार हुआ है। यकीन नहीं होता कि हवस के लिए कोई दरिंदगी की हद लांघकर सात महीने की मासूम को भी नहीं बख्शे। घटना से सटे परसा थाना क्षेत्र के सकरैचा गांव की है जहां सात महीने की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित बच्ची अस्पताल में है और जिंदगी और मौत से लड़ाइ लड़ रही है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है गावं के सुरेंदर राम का बेटा पिंटू अपने घर पर ही पीड़ित बच्ची को गोद में लेकर खेला रहा था. अचानक उसके मान में हैवानियत जाग गई और बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया. बच्ची को रोता देख उसके दादा ने आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी. आनन-फानन में जख्मी हालत में खून से लतपथ बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाजरत बच्ची की हालत गंभीर है और वो मौत से लड़ रही है।