
बिहार ब्रेकिंगः संघ प्रमुख मोहन भागवत बिहार में हैं। मोहन भागवत संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने भागलपुर पहुंचे हैं। आज रात वे भागलपुर से पटना पहुंचेंगे। संघ प्रमुख तीन दिनों तक पटना में रहेंगे। वे मंगलवार की रात पटना आएंगे और 23 नवंबर तक संघ मुख्यालय विजय निकेतन में ही रहेंगे। इस दौरान उनका कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है पर, वे संघ के वरीय पदाधिकारियों के साथ भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।

सीएम रघुवर दास ने पारा शिक्षकों को चेताया-‘ गुडागंदी की तो होटवार जेल जाना होगा’
उनकी भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात भी होगी। वह बिहार में संघ की गतिविधि और संगठन से जुड़े अन्य मुद्दों पर फीडबैक लेंगे। भागवत बुधवार को संघ पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक विचार-विमर्श करेंगे।इसी दिन वे संघ पदाधिकारियों को संगठन को लेकर दिशा-निर्देश भी देंगे। गुरुवार को भी उनके संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक की योजना है।