
बिहार ब्रेकिंगः 2019 से पहले भाजपा चैतरफा चुनौतियों से जूझ रही है। चुनावी मौसम मे राफेल पर घिरी सरकार के लिए अन्य दूसरी मुश्किलें भी मुंह बाए खड़ी है। बीजेपी के सहयोगी हैं उसके लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। अब शिवसेना ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है। शिवसेना ने एक नया नारा गढ़ा है-‘ हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को नया नारा देकर एक बार फिर राम मंदिर निर्माण की मांग की है.

ठाकरे ने अपने 24 और 25 नवंबर के अयोध्या दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में महाराष्ट्र के बाहर से भी पार्टी नेता शामिल हुए थे. बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, श्हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार.श् बता दें, शिवसेना समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी पर राम मंदिर निर्माण को लेकर दबाव बनाती रही है. इसके साथ ही वह इस मसले पर मोदी सरकार पर निशाना भी साधती रहती है. ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से 24 नवंबर को पूरे राज्य में महाआरती का आयोजन करने लिए भी कहा है. वह 24 नवंबर को अयोध्या में सरयू पूजा का भी आयोजन करेंगे. वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक अध्यादेश लाने में देरी से यह संकेत मिलता है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा इसे लेकर इच्छुक नहीं है. दरअसल, शिवसेना राम मंदिर के निर्माण के लिए एक अध्यादेश लाने पर जोर दे रही है.