
बिहार ब्रेकिंगः रेलवे टेंडर घोटाला मामले मेें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज लालू की पेशी है। सवाल है कि लालू बेहद बीमार हैं तो फिर पेशी कैसे होगी। दरअसल लालू यादव की पेशी वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए होगी। इस मामले में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव पहले से हीं जमानत पर हैं।
दिल्ली पहुंची राबड़ी
आईआरसीटीसी होटल मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की नयी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए सोमवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर राबड़ी देवी ने पति व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी थी. मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे से तेजस्वी पर निगाह रखे जाने संबंधी आरोप पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन उन्हें इसकी कोई फिक्र नहीं है. जनता सब देख रही है और उनका परिवार जनता की निगरानी में है.

इस वजह से परेशान हैं लालू
लालू प्रसाद को पैर में घाव होने से उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही है. वे किसी के सहारे ही दैनिक कार्य के लिए शौचालय तक पहुंच पा रहे हैं. इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि घाव बड़ा रूप ले लिया है. संक्रमण लेवल भी बढ़ गया है. इस कारण किडनी का फंक्शन भी प्रभावित हुआ है. घाव को सुखाने के लिए एंटीबायोटिक दी जा रही है. उम्मीद है कि जो दवाएं दी जा रही हैं, उससे घाव सुख जाये. अभी रेफर करने की नौबत नहीं है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.