
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

तेघड़ा थाना में विभिन्न जगहों पर बरामद शराब को जेसीबी के सहारे रविवार को नष्ट किया गया। तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद और उत्पाद विभाग के अधिकारी के नेतृत्व में छह काण्डों में जप्त विदेशी शराब को नष्ट किया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत ने बताया कि काण्ड सं 148/18 में एक बोतल, काण्ड संख्या 244/18 में 698 बोतल, काण्ड संख्या 88/18 में 59 बोतल, काण्ड संख्या 236/18 में 1187 बोतल, काण्ड संख्या में 160/18 में 278 बोतल, काण्ड संख्या में 1997 में बोतल समेत कुल 4220 बोतल शराब को वरीय प्रशासनिक आदेशानुसार नष्ट किया गया। नष्ट किये गए शराब को थाना परिसर में ही बोतल समेत मिट्टी के नीचे दबा दिया गया। मौके पर तेघड़ा थाना प्रभारी राजबिन्दु प्रसाद के आलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।