बिहार डेस्कः राजधानी पटना से सटे बिहटा से एक खबर सामने आ रही है जहां पेंशन के चंद पैसों के लिए कलयुगी बेटे ने अपने हीं बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटे पर आरोप है कि जब पिता ने पेंशन के पैसों से हिस्सा नहीं दिया तो उसने अपने मां बाप को गोली मार दी। दरअसल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिकघटना बिहटा थाने के नेउरा ओपी के बेचू टोला की है. यहां रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी ने अपने छोटे बेटे को पेंशन के पैसे में हिस्सा नहीं दिया, तो देर रात उसने अपने पिता के साथ साथ मां को भी गोली मार दी. घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता हैं कि बेचु टोला निवासी मुनारिका यादव रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी थे.घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी अवधेश फरार है. रमेश ने अपने छोटे भाई को नामजद बनाते हुए नेउरा ओपी में केस दर्ज कराया है .