
बिहार ब्रेकिंगः बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी लगातार पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं। राजधानी पटना भी अपराधिक वारदातों से अछूती नहीं है। ताजा मामला पटना के पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र के चश्मा सेंटर गली की है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।

जिस युवक को गोली मारी गयी है उसका नाम अमित कुमार सिन्हा उर्फ छोटी है। इस घटना में एक अन्य युवक अजय कुमार को भी गोली लगी है। अजय मिथिला कॉलनी, नासरीगंजगंज दानापुर का रहने वाला है। यह घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के चश्मा सेंटर गली की है। गोली से घायल दोनों युवकों का इलाज के लिए रुबन अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है।