
बिहार ब्रेकिंगः 2019 में बीजेपी की सत्ता में वापसी को लेकर शरद यादव ने भविष्यवाणी कर दी है। लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि चाय बेचने जैसी भावनात्मक पृष्ठभूमि के सहारे सत्ता पाने वाले प्रधानमंत्री मोदी की चाल 2019 में नाकाम होगी।शरद यादव ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा की केंद्र में वापसी की उम्मीद उन्हीं राज्यों (उत्तर प्रदेश और बिहार) में दफन होंगी जो 2014 में उसकी बड़ी जीत के वाहक बने थे.

उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि पांचों चुनावी राज्यों में कांग्रेस भाजपा को पछाड़ देगी. कहा कि भाजपा शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत विधानसभा चुनावों के नतीजे अगले साल लोकसभा चुनावों का आधार बनाएंगे. उन्होंने दावा किया कि लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से छुटकारा चाहते हैं क्योंकि उसने 2014 में उनसे किये एक भी वादे पूरे नहीं किये. प्रधानमंत्री मोदी पर चाय बेचने की अपनी पृष्ठभूमि जैसी ‘‘भावनात्मक’ चालों का सहारा लेने, जबकि उनके पार्टी सहयोगियों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात करने का आरोप लगाते हुए लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख ने कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा के पास अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने को कुछ नहीं है.