
बिहार ब्रेकिंगः उपेन्द्र कुशवाहा को अपने पाले में लाने के लिए एनडीए का विरोधी खेमा महागठबंधन तमाम कोशिशें कर रहा है। उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन से कई बार वेलकम आॅफर भी मिल चुका है। अब कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी उपेन्द्र कुशवाहा को सलाह दी है कि वे एनडीए से अलग हो जाएं।लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) की भाजपा के साथ तनातनी बढ़ने के बीच कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने रविवार को कहा कि भाजपा पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के खिलाफ है.

ऐसे में इन समुदायों की राजनीति करने वाले उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता को राजग से अलग हो जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के राजग से अलग होने की स्थिति में उनके संप्रग के साथ आने जैसी किसी भी संभावना पर बात करना ‘समय पूर्वश् होगा.भाजपा के साथ जारी कुशवाहा की खींचतान के संदर्भ में गोहिल ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी और अमित शाह का अहंकार इतना अधिक है कि आत्मसम्मान वाला कोई भी सहयोगी दल भाजपा के साथ नहीं रह सकता.