
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल रोहतास के कुशही के करगहर में प्रखर समाजवादी किसान नेता रामायण राय उर्फ मुखिया जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा के अनावरण को लेकर किसानों और मजदूरों में खासा उत्साह है। कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गौरतलब है कि रामायण राय उर्फ मुखिया जी सीएम नीतीश कुमार के निजी सचिव दिनेश राय के पिता थे।

अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कार्यक्र स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।कल सीएम नीतीश कुमार 11 बजे मुखिया जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। समाजवादी नेता के तौर पर रामायण राय उर्फ मुखिया जी का लोगों पर बड़ा प्रभाव रहा है।