
बिहार ब्रेकिंगःं 2019 में बीजेपी से टक्कर लेने के लिए विपक्षी पार्टियों एक बड़े और मजबूत राजनीतिक गठजोड़ की कवायद में जुटी है। बीजेपी और एनडीए के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की महागठबंधन बनाने की तैयारी है। इस बीच केन्द्रीय वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने इन कोशिशों को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों का प्रस्तावित महागठबंधन प्रतिद्वंद्वियों का गठजोड़ है जो देश को नहीं चला सकता.अरुण जेटली ने यहां वार्षिक इकोनॉमिक्स टाइम्स पुरस्कार समारोह में कहा कि देश ने पहले भी इस तरह के तजुर्बों के लिए भारी कीमत चुकाई है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि आज जो प्रयास किया जा रहा है वो अतीत की तुलना में शायद सर्वाधिक विनाशकारी है. यह प्रतिद्वंद्वियों का गठबंधन हैं. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, सबसे बड़ा लोकतंत्र क्या प्रतिद्वंद्वियों का गठबंधन चला सकता है.वित्त मंत्री ने कहा कि इस देश में कभी प्रतिद्वंद्वियों का गठबंधन काम नहीं करता है. हम यह देख चुके हैं. हमने इस तरह के गठबंधनों के साथ प्रयोग किया है और देश ने इसकी भारी कीमत चुकाई है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में अरुण जेटली ने अलग-अलग मौकों पर विपक्षी एकता और पार्टियों पर हमला बोला है. शनिवार को ही उन्होंने पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जिनके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ होता है वही सीबीआई को अपने राज्य में प्रवेश से रोकते हैं.