
बिहार ब्रेकिंगः राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के पास संप हाउस के नाले में गिरे मासूम दीपक को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रातभर तलाशती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दीपक को नाले में गिरे कई घंटे बीत चुके हैं और जैसे वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे उम्मीदें भी खत्म होती जा रही है लेकिन दीपक के लिए लोग दुआएं मांग रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं की दुआओं के असर से चमत्कार होगा। दीपक की लौ नहीं बुझेगी। दीपक के घर का दीपक नहीं बुझेगा लेकिन बीतते वक्त के साथ चिंताएं बढ़ रही है।
पिछले 12 घंटे की तलाश के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चलने के बाद अब उसके बचे होने की उम्मीद खत्म हो चुकी है। हालांकि बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा है कि जबतक बच्चा मिल नहीं जाता है तलाश जारी रहेगा। लापता दीपक के पिता बोरिंग रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट के पास ठेला पर फल बेचते हैं। शनिवार को दोपहर में वह अपने पिता को खाना देकर घर लौट रहा था। वहां से लौटते समय राजेश पथ स्थित संप हाउस के हौज की बाउंड्री पर चढ़कर वह जा रहा था। बताया जा रहा है कि वहीं खड़ी एक गाय से बचने के चक्कर में उसका संतुलन बिगड़ा और वह करीब 12 फीट गहरे हौज में गिरकर अंडरग्राउंड नाले में चल गया।
