
बिहार ब्रेकिंगः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने फिर बहुत कुछ सुना दिया है। बिना उपेन्द्र कुशवाहा का नाम लिये हुए उन पर डिप्टी सीएम ने निशाना साधा। सुशील मोदी ने लिखा कि एनडीए धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा। जमीनी हकीकत के आधार पर हीं सीटों का बंटवारा होगा।भाजपा द्वारा अपनी पार्टी को प्रस्तावित सीटों की संख्या पर कुशवाहा के असंतोष जाहिर करने के बाद सुशील मोदी का ट्वीट सामने आया है.

कुशवाहा ने राजग को 30 नवंबर तक सीटों पर फैसला करने का अल्टीमेटम दिया है और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) को ‘सम्मानजनकश् सीट देने को कहा है. राजग में बिहार में भाजपा, जद (यू), लोजपा और रालोसपा का गठबंधन है. हालांकि, राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कुशवाहा का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि राजग के कुछ घटक ‘खुद से इतना परिपूर्ण हो गये हैं’ और ‘महागठबंधन के आरोपित नेताओं के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं.’