
बिहार ब्रेकिंग-मंजेश कुमार-बेगूसराय

थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के सुल्ताना बाहा के समीप एनएच 28 पर शनिवार की सुबह ट्रक और पिकअप वाहन के टक्कर में चालक की मौत हो गई वही टक्कर के कारण लगी आग से ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि शनिवार की सुबह दलसिहसराय की तरफ से बछवाड़ा की तरफ तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप वाहन व बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ बालू से लदे ट्रक रसीदपुर पंचायत के सुल्ताना बाहा के समीप टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। ठोकर लगने कारण पिकअप वाहन के चालक वाहन में ही बुरी तरह से फस गये। फसे चालक करीब आधे घंटे तक वाहन में छटपटाते रहे।ग्रामीणों ने भाड़ी मशक्त के बाद पिकअप वाहन का गेट तोड़कर बहार निकला। ग्रामीणों के दुवारा जब तक चालक को इलाज में ले जाते तब तक चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी।
वही ट्रक चालक दुवारा पिकअप के बचाने के चक्कर में तेजी से ट्रक का ब्रेक लगाया जिस कारण ट्रक का चक्का सड़क पर घिसने के कारण चक्के में आग पकड लिया।देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपते देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ परी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया।मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्त के बाद करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।एनएच 28 पर ट्रक में आग लगने के कारण सड़क के दोनों किनारे कई किलोमीटर तक जाम लग गया।करीब तीन घंटे के बाद प्रशासन के दुवारा सड़क पर से वाहन को हटा कर सड़क जाम खत्म किया। वही मृतक पिकअप चालक की पहचान नालंदा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के भदौनी गांव निवासी गणेश चौहान का 22 वर्षीय पुत्र बलराम चौहान के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। शव को पोस्टमार्टम के बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया।