
बिहार ब्रेकिंग-मंजेश कुमार-बेगूसराय

प्रखंड क्षेत्र के रुदौली पंचायत अंतर्गत भरौल गांव में ग्यारहवां भरौल छठ महोत्सव के दुसरे दिन बॉलीवुड नाईट का भव्य आयोजन किया गया। बॉलीवुड नाईट के दौरान समस्तीपुर की बेटी स्नेह उपाध्याय, पंजाबी और बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक सुदेश भोसले, हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के गीतों और डांस पर दर्शक पूरी रात झूमते रहे। वहीं भरौल छठ महोत्सव के दुसरे दिन बॉलीवुड नाईट देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों को खड़े होने का जगह नहीं मिल रहा था। कार्यक्रम के शुरुआत में बंटी सोनिया तिलकधारी डांस ग्रुप के कलाकारों ने ‘ओ मां शेरोवाली…..’, मां तुझे सलाम आदि गीतों पर सोनू तिलकधारी और अन्य कलाकारों ने कील, तलवार, जलता हुआ अंगारा और मोमबत्ती से अपने आपको जला कर जब नृत्य प्रस्तुत किया तो वहां बैठे दर्शकों का मुह खुला का खुला रहा गया। उसके बाद सुष्मिता डांस स्पार्क्स के कलाकारों ने गणेश वंदना ‘जय देव जय देव………’, ‘तेरे दर्शन दे मोरया……’ गीतों पर दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया और खूब तालियाँ बटोरी। उसके बाद मंच से आवाज दिया गया कोलकाता से आई डांसर सोनिया शील को जिसने बेली डांस पर लोगों को भी नचाया।

और फिर दर्शकों के मांग पर शुरू किया गया गीतों का दौर और मंच से आवाज दी गई समस्तीपुर की बेटी और गायिका स्नेह उपाध्याय को जिसने मंच पर आते ही ‘मेरे रश्के कमर……’ गाने को गा कर दर्शकों का तालियाँ बटोरना शुरू कर दिया और उसके बाद उसने जब ‘बिल्लो रानी कहो तो अभी जान…….’ गया तो साथ में दर्शक भी गीत गाने पर मजबूर हुए। स्नेह उपाध्याय को दर्शक एक तरफ काफी पसंद तो कर रहे थे लेकिन उनके मन में अपने चहेते कलाकार सुदेश भोंसले को भी सुनने के लिए हलचल मच रही थी जिसके बाद दर्शकों के मन को भांपते हुए मंच पर बुलाया गया सुदेश भोसले को जिन्होंने किशोर कुमार के गाए गाने ‘मेरे महबूब क़यामत होगी……’, से शुरू किया और फिर ‘ये जो मोहब्बत है…….’, ‘अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी…..’, रहने दो छोडो जाने दो यार……..’, ‘इन्तहा हो गई इंतजार की………’, ‘देखा न हाए रे, सोचा न हाए रे…..’ आदि गानों पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लेकिन वो इतने पर ही नहीं माने आगे उन्होंने ‘मच गया सारी नगरी रे……’, ‘तेरे जैसा यार कहां……..’, सोनी तेरी चाल सोनी वे……..’, ‘रूप है तेरा सोना सोना………’, से सावा सावा……..’ आदि गीतों पर जम कर दर्शकों की तालियां बटोरी। अपने गीतों के दौरान सुदेश लहरी ने मिमिकरी कर भी दर्शकों का मनोरंजन किया।


उन्होंने अपने गीतों के दौरान अमिताभ बच्चन के आवाज में भी गाने कर दर्शकों को चकित किया। एक तरफ सुदेश भोंसले अपने आवाज का जादू बिखेर कर दर्शकों को झुमने, नाचने और तालियाँ बजाने पर मजबूर कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ दर्शकों में सपना चौधरी को मंच पर बुलाने की बेचैनी बढती जा रही थी। दर्शकों का बेताबी इस कदर बढ़ रहा था कि वो चाह रहे थे कि मंच पर चढ़ जाएं। इसके लिए दर्शक चाह रहे थे कि बरिकेडिंग को पार कर जाएं। हालाँकि दर्शकों को शांति के साथ कार्यक्रम को देखने के लिए बार बार उद्घोषणा किया जा रहा था। लेकिन दर्शक थे कि मानने का नाम नहीं ले रहे थे। आखिरकार मंच से सपना चौधरी को आवाज दिया गया और सपना चौधरी मंच पर आते ही सबसे पहले वहां मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया। और फिर शुरू हुआ सपना चौधरी का सदाबहार डांस ‘यार तेरा चले बाइक पे चस्का तन्ने रैन फरारी का……….’, ‘बाबु तेरा लाडला चुहान हो लिया…….’, ‘जे मेरे ते नजर तेरी दूर हट्दी……..’, हो गोरिये गोली चलवाव्वेगी……..’ गाने पर डांस को देख कर दर्शक झुमने लग गए। दर्शक दीर्घा में लोगों की भीड़ इस तरह बेकाबू हो रही थी कि उन्हें सँभालने में पुलिस और प्रशासन के पसीने छुट रहे थे। इसी बीच सपना चौधरी को ठीक से देखने के लिए कुछ युवक दर्शकों के लिए लगे कपड़े के पंडाल के ऊपर चढ़ गए जिससे पंडाल का एक कोना नीचे गिर गया। हालाँकि पंडाल के गिरने से किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई लेकिन लोगों में अफरातफरी मचने जरुर लगी थी जिसे मंच से उद्घोषणा के साथ स्थिर करने की कोशिश की गई साथ ही प्रशासन ने पंडाल के नीचे से लोगों को सकुशल बाहर निकाला। इतना कुछ होने के बावजूद दर्शक मंच के आगे से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। दर्शकों की चाह थी कि दुबारा से कार्यक्रम शुरू किया जाए लेकिन मंच के आसपास लोगों की बेकाबू होती भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा कर दी गई। कार्यक्रम समापन घोषणा के बावजूद दर्शकों की भीड़ वहां से जाने का नाम नहीं ले रही थी। दर्शकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भीड़ को देखते हुए बछवाड़ा के अलावा मंसूरचक, तेघड़ा, जीरोमाइल, बरौनी, भगवानपुर, चकिया थाना समेत खुद डीएसपी आशीष आनंद मशक्कत करते हुए देखे गए।

