
बिहार ब्रेकिंगः उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर एनडीए में तनातनी फिलहाल खत्म होती नजर नहीं आ रही है। आज उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह साफ किया कि वे अब सीट शेयरिंग को लेकर कोई पहल नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री से मिलकर पूरी बात उनके सामने रखेंगे। उन्होंने सीट शेयरिंग पर किसी भी तरह की बातचीत के लिए बीजेपी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया। उपेन्द्र कुशवाहा की इस प्रेस काॅन्फ्रेंस के बाद बिहार की राजनीति में और उबाल आ गया है। ‘प्रभात खबर’ की बेवसाइट की खबर के मुताबिक भाजपा कोटे के दो मंत्रियों ने उपेन्द्र कुशवाहा पर हमला बोला।

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा अगर एनडीए छोड़ना चाहते हैं तो पहले मंत्री पद त्याग दें।एनडीए विरोधी मुहिम में शामिल होना है तो मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें. वैसे फिलहाल रालोसपा एनडीए का हिस्सा है. पहले उनको तय करना चाहिए कि उन्हें केंद्र में रहना है या नहीं. निर्णय लेने के बाद वह स्वतंत्र हैं. यह पूछे जाने पर कि अमित शाह उन्हें मिलने का समय क्यों नहीं दे रहे हैं. इस पर प्रेम कुमार ने कह कि कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, इस कारण भाजपा अध्यक्ष अभी व्यस्त हैं.
दूसरी ओर, खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कुशवाहा समाज बुद्धिजीवी है. इस समाज का कोई एक नेता ठेकेदार नहीं हो सकता है. कुशवाहा समुदाय किसी के कहने से उसके पीछे नहीं हो जाता है. सोच-समझ कर फैसला लेता है. कुशवाहा समुदाय एक नेता के कहने पर ही चलेगा, इसका दावा कोई नहीं कर सकता है.