समस्तीपुर: भक्त व भगवान की नगरी विघापतिधाम में अगामी 21से 23 नबंबर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने जायजा लिया। एसडीओ ने समारोह स्थल (रेलवे मैदान)का जायजा लिया।उन्होंने सांस्कृतिक मंच समेत विशाल दर्शक पंडाल के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन 21 नवम्बर को महोत्सव का उद्घाटन बिहार विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी द्वारा किया जाएगा।इसी दिन उदघाटन के उपरांत प्रख्यात गायिका तृप्ति शाक्या समेत उनकी टीम द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति होगी।
महोत्सव के दूसरे दिन 22 नवम्बर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।वहीं 23 नवम्बर को स्कूली बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।एसडीओ ने बताया कि महोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महोत्सव को लेकर विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर, विद्यापति स्मारक सहित आसपास के इलाके में रंग-रोगन कराने के उपरांत प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा गैलरी युक्त भव्य पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है। आगंतुकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े । कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर जगह-जगह होर्डिंग्स, तोरण द्वार बनवाया गया है। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सीओ अमरनाथ चौधरी, पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि, बिहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह, साहित्यकार चांद मुसाफिर, भूपेन्द्र नारायण सिंह ,रतन शंकर भारद्वाज, सतीश गिरि, नवल गिरि, कैलाश पासवान आदि मौजूद रहे।
पदमाकर सिंह लाला( समस्तीपुर):