
बिहार ब्रेकिंगः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार की कैबिनेट की बैठक में आज कई एजेंडो पर मुहर लगी है। बेगूसराय और मधुबनी में बनने वाले मेडिकल काॅलेज का रास्ता भी साफ हो गया। छठ पूजा के बाद बिहार कैबिनेट की यह पहली बैठक थी। बेगूसराय और मधुबनी में बनने वाले मेडिकल काॅलेजों के लिए जमीन देने की मंजूरी दे दी गयी।

वहीं पटना के पालीगंज में उपकारा बनाने के लिए भी राशि आवंटित कर दी गयी।बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये हैं। मधुबनी के झंझारपुर में काॅलेज हाॅस्पीटल के लिए 20 एकड़ जमीन के हस्तांतरण पर मुहर लगी है। कृषि सिंचाई योजना के लिए 12 करोड़ रूपये की राशि को मंजूरी दी गयी है। पटना के पालीगंज में जेल निर्माण के लिए 34 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं साथ हीं बेगूसराय के असुरारी में मेेडिकल काॅलेज और 20 एकड़ में हाॅस्पीटल की मंजूरी मिली है।