
बिहार ब्रेकिंगः शेखपुरा जिले के लोहान गांव के छह मजदूर उतर प्रदेश के फतेहपुर में एक फैक्टरी में काम करने के दौरान गैस का रिसाव होने से बुरी तरह झुलस गया। जब मजदूरों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो फैक्ट्री संचालक ने घायल मजदूर को फैक्ट्री से निकाल दिया, जिसके कारण कई मजदूरों का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है.

कुछ मजदूरों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित परिजनों ने शेखपुरा डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए इलाज का पूरा खर्च के साथ मुआवजा राशि दिए जाने की मांग कर रहे है। वही बुरी तरह से जले मजदूरों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि बुरी तरह से जल जाने के कारण स्थिति काफी खराब है। डॉक्टर ने कहा कि तीन मजदूरों को पटना रेफर किया जा रहा है।
शेखपुरा जिला से रंजन कुमार की रिपोर्ट