
जमुई:शहर स्थित महिसौड़ी मोहल्ले में एक युवक ने अपने पड़ोसी महिला का नहाते हुए पहले वीडियो बनाया फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।जब महिला ने विरोध किया तो जबरन महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा।दुष्कर्म में असफल होने के बाद शराब के नशे में धुत युवक ने उक्त महिला की जमकर पिटाई कर दी।महिला के चिल्लाने पर परिजन को आते देख युवक फरार हो गया।
वीडियो बनाकर दो महीने से महिला को कर रहा था ब्लैकमेल

पीड़ित महिला ने टाउन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताई की लगभग दो महीना पहले उसके घर का चापाकल खराब हो गया था।जिस वजह से वह अपने पड़ोसी दिलीप राम के घर से पानी लाती थी और उसी के घर मे कभी-कभी स्नान भी कर लेती थी।महिला ने बताई की जब वह दिलीप राम के घर में नहा रही थी तो दिलीप राम छुप कर नहाते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया था।उसके बाद हमेशा वीडियो दिखा वायरल करने व उसके पति को वीडियो दिखा देने की धमकी दे कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देता था
अपनी आबरू बचाने के लिए महिला ने आरोपी पर चाकू से वार कर किया जख्मी
महिला ने आगे बताया कि गुरुवार को जब वह पानी लाने दिलीप राम के घर गई थी तो उसके घर पर कोई नहीं था सिर्फ दिलीप राम नशे में धुत होकर फिर वीडियो दिखाया और जबरन दुष्कर्म करना चाहा।जब महिला ने इसका विरोध किया तो दिलीप उक्त महिला को पीटकर घायल कर दिया।तब महिला ने अपनी आबरू बचाने के लिए घर मे रखे चाकू से दिलीप पर वार कर घायल कर दिया।तब किसी तरह महिला दिलीप के चंगुल बच कर बाहर आई और शोर करने के बाद उसके पति व परिजन आये।तब दिलीप राम ने परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए देख लेने की बात कही।
गुरुवार को हुई घटना से सहमी महिला ने शुक्रवार को टाउन थाना में महिसौड़ी निवासी दिलीप राम पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में महिला ने नहाते हुए वीडियो बनाने व वीडियो दिखा कर वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करने का दबाव बनाने के साथ-साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।इस सम्बंध में टाउन थाना प्रभारी संजय कुमार विश्वास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)