
बिहार ब्रेकिंगः लगातार फरार चल रही बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा पर पुलिस का शिंकजा अब कसता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को फटकारा था। अब इस पूरे मामले से जुड़ी बेहद अहम खबर यह आ रही है कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की संपत्ति कुर्क होगी। कुर्की जब्ती का आदेश जारी हो गया है। कुर्की जब्ती का आदेश बेगूसराय के मंझौल कोर्ट से जारी हुआ है।

मंजू वर्मा पर आम्र्स एक्ट का मामला जिसमें वे फरार चल रही है। जाहिर है कानून का शिकंजा अब उन पर कसता जा रहा है और उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।वही मंजू वर्मा के वकील ने कहा हैं कि अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद मंजू वर्मा सरेंडर करेंगी. सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में आगामी 27 नवंबर को बिहार के डीजीपी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है. मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है।