
बिहार ब्रेकिंग: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 5 दिसंबर को छात्र संघ का चुनाव होगा और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होगी. चुनाव की तारीखों का ऐलान कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी सिंह ने किया.अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए सभी छात्र संगठन दमदार प्रत्याशी की तलाश में पसीने बहा रहे हैं. संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि बेहतर एकेडमिक बैंकग्राउंड वाले छात्रों को ही प्राथमिकता दी जाएगी.
