
बिहार ब्रेकिंग: बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक के परीक्षाओं के लिए तारीख तय कर दी है. तारीखों का ऐलान करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि 6 फरवरी 2019 से इंटर की परीक्षा शुरू होगी और 16 फरवरी तक चलेगी। वहीं, 21 फरवरी 2019 से मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी और 28 फरवरी को खत्म होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस साल इंटर में 13 लाख 492 छात्र हैं। शनिवार तक फॉर्म भरने का मौका है।वहीं, मैट्रिक में 16 लाख 57 हजार 257 छात्र परीक्षा देंगे। 2019 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने कुछ बदलाव किए हैं।

इस साल प्रैक्टिकल की परीक्षा होम सेंटर पर ली जाएगी। पिछले साल अलग सेंटर पर परीक्षा ली गई थी। इंटर के प्रैक्टिकल की परीक्षा 15 जनवरी से होगी। वहीं, मैट्रिक के प्रैक्टिकल की परीक्षा 22 जनवरी से होगी।