
बिहार ब्रेकिंग: एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला यानी बिहार के सोनपुर में लगने वाला सोनपुर मेला 21 नवंबर से शुरू होगा. 21 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

यह मेला हर साल सोनपुर में लगता है. हाजीपुर शहर से 3 किलोमीटर सोनपुर में यह मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा (नवंबर-दिसंबर) में लगता है. यह मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है. यह मेला भले ही पशु मेला के नाम से विख्यात है. लेकिन इस मेले की खासियत यह है कि यहां सूई से लेकर हाथी तक की खरीदारी आप कर सकते हैं.
समय के साथ इस मेले के स्वरूप में बहुत बदलाव आया है. अब यहाँ पहले जैसे पशु बिक्री के लिए तो नहीं आते लेकिन फिर भी हर साल इसका आयोजन होता है.5-6 किलोमीटर के वृहद क्षेत्रफल में फैला यह मेला हरिहरक्षेत्र मेला और छत्तर मेला मेला के नाम से भी जाना जाता है. हर साल कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ यह मेला शुरू हो जाता है और एक महीने तक चलता है. यहां मेले से जुड़े तमाम आयोजन होते हैं. इस मेले में कभी अफगान, इरान, इराक जैसे देशों के लोग पशुओं की खरीदारी करने आया करते थे.