
छठ पूजा के उपलक्ष्य में टेटिया बम्बर प्रखंड अंतर्गत वनगामा पंचायत के ग्राम लोहरा में आयोजित 2 दिवसीय कुश्ती दंगल में बृहस्पतिवार को नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह-समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां प्रखंड के दर्जनों पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल में अशोक पहलवान, चन्देस्वरी पहलवान, भोला पहलवान, चंदन पहलवान, प्रमोद पहलवान, सुभाष पहलवान सहित दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंत में राजेश मिश्रा ने सभी पहलवानों को टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि कुश्ती एक कला है जिसे लोग भूलते जा रहे हैं। इसको जीवंत करने के लिए युवकों को बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए। गांवों में अखाड़े सजें और कुश्ती को बढ़ावा मिले तो पहलवान देश का नाम रोशन कर सकते हैं। जैसे जैसे समाज में आधुनिकता का समागम हो रहा है, कुश्ती का आयोजन ओझल होता जा रहा है लेकिन टेटिया बम्बर प्रखंड के लोहरा गाँव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आज भी इस कला को जिंदा किये हुए है इसके लिए मैं लोहरावासियों को बधाई देता हूँ।
इस मौके पर संगठन के प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र यादव (अमीन), नागेश्वर यादव, विद्याधर यादव, दिलीप मंडल, ओमप्रकाश चौटाला, पप्पू मंडल सहित संघ के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।