बिहार डेस्कः मेंटर्स कोचिंग संस्थान के 15 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक 200 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मेटर्स के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में 80 लाख रूपये बरामद हुएा हैं। इनकम टैक्स अधिकारी संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल के घर पर भी दस्तावेजों को खंगालने में जुटे हैं।मेंटर्स कोचिंग के सैंकड़ो छात्र हर साल मेडिकल और इंजिनियरिंग के लिए चयनित होते हैं। संस्थान के निदेशक भागलपुर के निवासी आनंद जायसवाल फिजिक्स के बेहतर शिक्षक माने जाते है और वे ब्रिलिएंट कोचिंग संस्थान के निदेशक भी रहे हैं। आयकर अधिकारी संस्थान से जुड़े दूसरे शिक्षकों के आवास एवं कार्यालयों पर भी छापेमारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आनंद जायसवाल पर आयकर विभाग की नजर पहले से थी और इससे पहले भी उनपर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा था।