बिहार ब्रेकिंगः भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बिहार आ रहे हैं। रामनाथ कोविंद का बिहार से पुराना नाता है। वे बिहार के राज्यपाल रहे हैं।वह समस्तीपुर स्थित पूसा कृषि विश्वविद्यालय और एनआईटी, पटना के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. एयरफोर्स के विशेष विमान से राष्ट्रपति सुबह करीब पौने 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद वह विशेष हेलीकॉप्टर से पूसा विवि के लिए रवाना होंगे.वहां सुबह करीब पौने 11 बजे पहुंचने के बाद सबसे पहले विवि के गेस्ट हाउस जायेंगे. फिर पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद विवि के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम करीब सवा 12 बजे तक चलेगा. इसके बाद वह साढ़े 12 बजे वहां से पटना के लिए रवाना होंगे.