
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

मधुरापुर दक्षिण टोले में तेघड़ा नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद जगदीश ठाकुर की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि ईमानदारी नीयत से नहीं नीति से आती है। इसका मिशाल स्व जगदीश ठाकुर हैं। उन्होंने कहा कि जब नगर पंचायत में जोड़ तोड़ चल रहा था और पैसे की लेनदेन जोरों पर थी तब गरीबी से जूझ रहे ठाकुर ने पार्टी की नीति का समर्थन करते हुए खरीद फरोख्त का डटकर विरोध किया था। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा केवल दो मिनट का मौन रखकर आंसू बहाना नहीं है। यह वक्त संकल्प लेने का है कि जिस विचारधारा को लेकर कार्यकर्ता आगे बढे हैं उसे और आगे बढाना है। सच्चाई और इमानदारी के नारों को जोरदार तरीके से उठाना ही जगदीश ठाकुर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मौके पर मुख्य वार्ड पार्षद नसीमा खातुन, गणेश सिंह, परमानन्द सिंह, प्रदीप राय, प्रदीप कुमार चिंटू, एआईएसएफ के अध्यक्ष मो हसमत, विमला सिन्हा आदि लोगों ने श्रद्धांजली देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने जगदीश ठाकुर के परिजनों को सहायता राशि दिया।