
बिहार ब्रेकिंगः खबर हरियाणा से है जहां इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने अपने बड़े बेटे अजय सिंहचौटाला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे पहले उन्होंने अपने पोतों को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया था। अजय सिंह चौटाला पर पार्टी विरोधी गतिविधियों मंें शामिल होने का आरोप है।
सामने आया परिवार का विवाद
इनेलो के राज्य प्रभारी अशोक अरोड़ा ने चंडीगढ़ में अजय सिंह चौटाला के छोटे भाई अभय सिंह चैटाला की मौजूदगी में इस फैसले की घोषणा की. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ओमप्रकाश चैटाला का खत पढ़कर सुनाया गया, जिसमें अजय चौटाला को बाहर निकालने का फैसला लिखा गया थाबता दें, ओमप्रकाश चौटाला ने अजय सिंह चैटाला के बेटे और हिसार से सांसद दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को 2 नंवबर को पार्टी से निकाल दिया था. ओमप्रकाश चौटाला के इस फैसले के बाद चौटाला परिवार में विवाद सामने आया.
