
बिहार ब्रेकिंगः राफेल डील को लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार को घेरता रहा है। सियासी पारा इस डील को लेकर विपक्ष के आरोपों की वजह से अक्सर चढ़ा होता है। इस मामले से जुड़ी अब अहम खबर यह है कि इस डील की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो याचिकाएं दायर की गयी थी उनपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। जानकारी के मुताबिक करीब चार घंटे तक चली बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

बता दें कि भोजनावकाश के बाद फिर से सुनवाई शुरू हुई थी। जिसके बाद एयर वाइस मार्शल चलपति ने कोर्ट पहुंचकर मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के सवालों का जवाब दिया।इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों की कीमतों पर कोई भी बहस तभी हो सकती है जब इस सौदे के तथ्य जनता के सामने आने दिये जायें। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘‘हमें यह निर्णय लेना होगा कि क्या कीमतों के तथ्यों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए या नहीं।’’ पीठ ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से कहा कि तथ्यों को सार्वजनिक किये बगैर इसकी कीमतों पर किसी भी तरह की बहस का सवाल नहीं है। हालांकि, पीठ ने अटार्नी जनरल को स्पष्ट किया कि यदि वह महसूस करेगी कि ये तथ्य सार्वजिनक होने चाहिए, तभी इनकी कीमतों पर बहस के बारे में विचार किया जायेगा।