
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के सीएम नीतीश कुमार से टकराव रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को इतना मंहगा पड़ा कि वे एनडीए में अलग-थलग पड़ गये। हालाकि उनक यह हश्र स्वाभाविक इसलिए भी है क्योंकि यह जगजाहिर है कि नीतीश कुमार की कीमत पर उपेन्द्र कुशवाहा को तरजीह एनडीए के अंदर नहीं मिलेगी। बीजेपी के लिए नीतीश कुमार कितनी अहमियत रखते हैं यह इस बात से भी साफ है कि भले हीं एनडीए में सीटों का पूरी तरह से बंटवारा नहीं हुआ हो लेकिन बीजेपी ने नीतीश कुमार के साथ ये साझा एलान कर दिया है कि बिहार में जदयू-बीजेपी बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी। हांलाकि अब एनडीए में अलग थलग पड़े उपेन्द्र कुशवाहा को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर का सहारा मिला है।
डॉ सीपीठाकुर ने लोकसभा चुनाव को युद्ध बताते कहा है कि इस समय सेना को मजबूत रखने की है जरूरत. उपेन्द्र कुशवाहा के अलग होने से एनडीए को नुकसान होगा.सीपी ठाकुर ने उपेंद्र के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को आड़े हाथो लिया है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने क्या बयानं दिया मुझे पता नही लेकिन एक बात साफ है कि कुशवाहा के जाने कुशवाहा वोटबैंक को एनडीए में लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा पहले सीट शेयरिंग को लेकर नाराज थे फिर नीतीश कुमार के नीच कहें जाने वाले बयान से अपने अपमान की बात कही थी. बहरहाल भले हीं बीजेपी ने सीपी ठाकुर के बयान से खुद को किनारे रखा हो लेकिन कयास यही है कि उनके बयान के बाद एनडीए के अंदर गर्माहट बढ़ेगी और ऐसी भी सियासत का तापमान अक्सर गर्म हीं है क्योंकि मौसम जो चुनावी है।
