
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को गुजरात में एक परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल वे गुजरात में थे और स्टैच्यू आॅफ यूनिटी देखने जा रहे थे।दरअसल स्टैचू ऑफ यूनिटी देखने को पहुंचे सुशील मोदी लिफ्ट में फंस गए. इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. इतनी बड़ी व्यव्स्था है, कहीं बिजली जा सकती है, कहीं लिफ्ट रुक सकती है.

अभी कई सारी तकनीकी समस्याओं पर काम हो रहा है. धीरे-धीरे यह शानदार होता जाएगा.गुजरात दौरे पर पहुंचे सुशील मोदी ने कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा कि अब अगर अल्पेश ‘छठ पूजा’ भी कर लें तो उनकी छवि सुधरने वाली नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अल्पेश ने जिस तरह का व्यवहार यहां किया, उसके बाद उनकी हिम्मत नहीं है कि वह बिहार आएं.