
बिहार ब्रेकिंगः त्योहारों और परंपरा के प्रति लालू यादव का प्रेम जगजाहिर है। तभी तो उनके घर की होली और छठ बहुत मशहूर है। हांलाकि इस बार लालू यादव के घर छठ नहीं हो रहा है। वे बीमार हैं कहा जा रहा है कि पत्नी राबड़ी देवी की तबियत भी ठीक नहीं थी इसलिए इसबार छठ नहीं हुआ लेकिन लोक आस्था के प्रति लालू यादव ने अपनी आस्था एक बार फिर जाहिर की है। दीपावली के बाद लंबे वक्त तक कोई ट्वीट नहीं करने वाले लालू यादव ने आज ट्वीट कर छठ पूजा की बधाई दी है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘विश्व के सबसे बडे़ पूर्ण रूप से इको-फ्रेंडली समतावादी एवं समाजवादी सोंच के प्रतीक लोक आस्था के महापर्व छठपूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

अपने आप में यह पर्व विशिष्ठ है इसमें किसी पंडित या पुरोहित की आवश्यकता नहीं होती। छठ में इस्तेमाल होने वाली सभी वस्तुएं और सामग्री नेचुरल होती है।’ लालू ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘असंख्य लोगों ने बधाई देते हुए कई बार कहा कि हमारी वजह से इस पर्व को राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली। ऐसे शुभचिंतकों को मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो कुछ है वो सब आपकी बदौलत है। छठ मैया आपकी मनोकामना पूर्ण कर आपके जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, प्रेम और बरकत दें।’