
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी गांव में 9 नवंबर के दिन क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार ने इस निर्मित पक्का घाट का विधिवत उद्घाटन समारोहपूर्वक किया था इस घाट के निर्माण में विधायक ने मद की 13 लाख रुपए की सरकारी विकास राशि का भी योगदान दिया था रात्रि में विधायक द्वारा इस घाट का किए गए उद्घाटन के शिलापट्ट को तोड़कर फेक दिया।

बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा
जिले के शेखोपुरसराय प्रखण्ड के नीमी गांव में सूर्यमन्दिर के समीप लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित पक्का छठ घाट में लगे संगमर्मर की शिलापट्ट को बीती रात्रि शरारती तत्वों ने तोड़ डाला। इस घटना के बाद गांव में जहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं लोग इस तरह की घटना की निंदा कर रहे हैं। मालूम हो कि गत 9 नवम्बर के दिन क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार ने इस नवनिर्मित पक्का घाट का विधिवत उदघाटन समारोहपूर्वक किया था। इस घाट के निर्माण में विधायक ने विधायक मद की 13 लाख रुपये की सरकारी विकास राशि का भी योगदान दिया था। बदमाशों ने रात्रि में विधायक द्वारा इस घाट का किये गए उद्घाटन के शिलापट्ट को तोड़कर फेंक दिया। इस घृणित घटना को छठ के दौरान दिया गया। जबकि आज मंगलवार के दिन शाम को अस्ताचलगामी सूर्य देव को इस घाट पर सैकड़ों व्रती अपना अर्घ्य प्रदान करेंगे। इस घटना की भनक आज सुबह ग्रामीणों को लगा। जब लोग अर्घ्यदान की तैयारी में घाट को सजाने सवारने पहुंचे। घटना की सूचना मिलने के बाद शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।