
बिहार ब्रेकिंगः खबर बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से जुड़ी है। सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम मामले में फंसी बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के डीजपी को क्या फटकारा कि अब उनकी सफाई भी सामने आ गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में बिहार के डीजीपी के.एस. द्विवेदी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
कोर्ट ने बिहार के डीजीपी से मांगा था जवाब
डीजीपी केएस द्विवेदी ने कहा है कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के खिलाफ इश्तेहार जारी करने के लिए पुलिस अदालत जा चुकी है लेकिन अभी तक अदालत से कोई आदेश नहीं मिला है। अवकाश के बाद अगर पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सरेंडर नहीं करती है या उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम फिर से अदालत जाएंगे। छठ पर्व के बाद कोर्ट में काम शुरु होते ही पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मंजू वर्मा के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की जब्ती का वारंट जारी करने का अनुरोध करेगी।मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में राज्य की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी न होने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के डीजीपी से जवाब तलब किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये चैंकाने वाली बात है कि मंजू वर्मा को खोजा नहीं जा सका है। कोर्ट ने कहा कि यह कमाल की बात है, किसी को यह नहीं पता कि राज्य की एक पूर्व कैबिनेट मंत्री कहां हैं।
