
बिहार ब्रेकिंगः लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए जाने क्या-कया नहीं करते।यह ईश्वर के प्रति आस्था को अभिव्यक्त करने के लिए भी लोग हजार तरीके आजमाते हैं। लेकिन कई बार मन्नत पूरी करने के लिए की गयी कवायदों का नुकसान भी होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तबियत बिगड़ गयी है।माता-पिता एवं परिवार की इच्छा-अपेक्षा से अलग पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने पर अड़े राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव ने बिना खाए-पिए गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है।

वृन्दावन के लोगों और पुजारियों ने तेज प्रताप को बता रखा है कार्तिक महीने में जो कोई भी गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करता है उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। कहा जा रहा है कि वे सभी धामों की यात्रा पूरी करने के बाद ही पटना लौटेंगे। अब तेजप्रताप यादव की मन्नत क्या है वे तो वही जानें लेकिन इतना जरूर है कि उनकी मन्नत उनकी सेहत पर भारी पर रही है और शायद पत्नी ऐश्वर्या से उनका विवाद का तनाव भी उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। बिना खाए-पिए गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा ने उनकी सेहत बिगाड़ दी है।कार्तिक महीने में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने से मनोकामनाएं पूरी होतीं हैं, इस धारणा ने तेज प्रताप को इतना संबल दिया कि उन्होंने 21 किमी से अधिक की मुश्किल यात्रा को पैदल पूरा किया.यात्रा के दौरान तेज प्रताप भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में इतने तल्लीन हो गए कि रास्ते में कुछ खाया-पिया भी नहीं। श्याम कुंड और राधा कुंड में स्नान करके शाम करीब सात बजे से यात्रा की शुरुआत हुई जो देर रात करीब एक बजे के बाद खत्म हुई।