
बिहार ब्रेकिंगः नेशनल हेराल्ड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में बेहद अहम सुनवाई होनी है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की याचिका पर सुनवाई करेगा। अपनी याचिका में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने वर्ष 2011-12 के कर आकलन के एक मामले को दोबारा खोले जाने में उन्हें राहत देने से इनकार के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है।
हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
न्यायमूर्ति ए के सीकरी एवं न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ राहुल,सोनिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नान्डिस की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. अपनी याचिकाओं में इन्होंने उच्च न्यायालय के 10 सितंबर के आदेश को चुनौती दी है.आयकर विभाग ने शीर्ष अदालत में पहले ही एक कैविएट दाखिल कर रखी है कि अगर उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ कोई याचिका दाखिल की जाती है तो ऐसी सूरत में उसका पक्ष भी सुना जाए.गौरतलब है कि 10 सितंबर को राहुल और सोनिया को उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली थी जिसने 2011-12 के कर आकलन के एक मामले को दोबारा खोले जाने को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.
