
बिहार ब्रेकिंगः मोतिहारी से हादसे की खबर है। साइकिल से छठ पूजा के लिए सामान लेकर जा रहे व्यक्ति को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गयी। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक घटना पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मधुबन रोड की है। मृतक की पहचान सिरहा पंचायत स्थित मठिया गांव के रहने वाले विशु साह के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा है।घटना के बाद ट्रक चालक को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटो पकड़ीदयाल-मधुबन रोड को जाम कर दिया.
