बिहार डेस्कः एनडीए में टूट के कयास अक्सर सामने आ जाते हैं। रूठने-मनाने की कवायदों की खबर भी सामने आती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार मिले तो यह कहा जाने लगा कि शायद अब सबकुछ ठीक है। लेकिन इस बीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है। रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि एनडीए में भयंकर टूट होने वाली है। टूट ऐसी कि एनडीए में सिर्फ बीजेपी हीं रह जाएगी। रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि एनडीए के कई विधायक पाला बदलकर महागठबंधन में आना चाहते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘राजग में न केवल टूट होनेवाली है. यह एक भगदड़ होगी. जल्द ही राजग में केवल भाजपा ही बचेगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि किस तरह से उसकी सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना नाराज है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू गठबंधन से अलग हो गये. बहरहाल रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान ने एक बार फिर उन राजनीतिक कयासों को हवा दे दी है जिसमें यह कहा जाता रहा है कि एनडीए में घमासान की उम्मीद है। अपने बयान से रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार की राजनीति को गरमा भी दिया है।