
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बड़े सियासी चेहरों में से एक रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान दुल्हा बनेंगे। अगले साल उनकी शादी हो सकती है। मीडिया रिपोटर््स की मानें तो खुद चिराग पासवान की मां ने मीडिया को यह खबर दी है। चिराग पासवान की मां ने यह साफ कर दिया है कि चिराग की शादी अगले साल हो जाएगी। मां द्वारा शादी के इस एलान पर चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अभी उनके सामने पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव है लेकिन अगर मां शादी की बात कह रही हैं तो देखा जाएगा।
जो माता-पिता कहेंगे वही करूंगा-चिराग
एक बातचीत में चिराग पासवान की मां ने कहा कि उन्होंने पिछले साल ही अपने बेटे की शादी के लिए सोचा था। लेकिन चिराग तैयार नहीं हुए। किंतु अब अगले साल तक चिराग की शादी कर दूंगी। मुझे घर संभालने वाली बहू चाहिए। इस संबंध में चिराग पासवान का कहना है कि अगर उनकी मां शादी की बात कह रहीं हैं तो इस पर सोचूंगा। लेकिन अभी सारा ध्यान होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। इतना जरूर है कि जो मेरे माता-पिता कहेंगे वहीं करूंगा।
