
बिहार ब्रेकिंगः बिहार में बेखौफ अपराधियों ने सुशासन पर फिर अपराध की बड़ी चोट की है। घटना वैशाली की है जहां अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बिहार के वैशाली में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े गैस एजेंसी के मैनेजर और कर्मचारी से 9 लाख 40 हजार रूपये लूट लिए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर फरार हो गये।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार यह बातें सामने आई है कि दोनों बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे तभी रास्ते में ही अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पैसे हथियार के बल पर पैसे मांगने लगे. जब दोनों ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने दोनों पर गोली से वार कर दिया.फिलहाल एक का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. तो वहीं दूसरे को हाजीपुर सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. बता दें कि घटना नगर थाना क्षेत्र के अदलवारी की है.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गैस एजेंसी के मैनेजर और कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने का जा रहे थे. इस दौरान ही बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
