
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड से जुड़ी एक बेहद अहम खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस को फटकार लगायी है और पूछा है कि मंजू वर्मा कहां हैं? सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के डीजीपी को 27 नवंबर तक कोर्ट में हाजिर होने को कहा है।
कोर्ट ने कहा यह संगीन मामला है
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बिहार पुलिस को फटकार लगायी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मंजू वर्मा के पति के पैतृक आवास पर की गयी छापेमारी में सीबीआई की टीम ने कारतूस बरामद किया था. मालूम हो कि इस मामले में मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने मंझौल की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों से यौन शोषण के संबंध में सीबीआई की छापेमारी में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के पैतृक आवास से कारतूस बरामद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस का फटकार लगायी है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की पीठ ने बिहार पुलिस से पूछा कि श्पूर्व मंत्री मंजू वर्मा कहां हैं?श् साथ ही अब तक बिहार पुलिस को नहीं मिलने पर टिप्पणी की, श्आश्चर्य हैश्. श्आपको पता भी है कि कितना संगीन मामला है?