
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के सियासी गलियारों में जो एक सवाल चक्कर काट रहा है वो यही है कि क्या उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से नाता तोड़ लेंगे? इधर महागठबंधन खेमे से बयान आ गया है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की प्रवक्ता अनामिका पासवान ने ‘बिहार ब्रेकिंग’ से बातचीत करते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा का महागठबंधन में आना तय है और वे आएंेगे। भले हीं उपेन्द्र कुशवाहा उधेड़बुन में हों या फिर किसी रणनीति की वजह से फैसले में देरी कर रहे हों लेकिन वे महागठबंधन में आएंगे। अनामिका पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच के रिश्ते पहले से भी अच्छे नहीं रहे हैं। उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर महागठबंधन में कोई कन्फयूजन नहीं है अगर वे महागठबंधन में आते हैं तो महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल उनका स्वागत करेंगे। हम प्रवक्ता ने कहा कि कई बार उपेन्द्र कुशवाहा से बातचीत भी हुई है और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पहले भी स्पष्ट किया है कि उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में आएं तो स्वागत है।
‘नीच’ वाले बयान पर नीतीश के साथ खड़ी हुई बीजेपी
बीजेपी नेता और बिहार में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिस नीच शब्द के इस्तेमाल का आरोप उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार पर लगा रहे है ऐसा कोई बयाना दिया ही नहीं गया. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है वो भी उसी कार्यक्रम में मौजूद थे जहां इस बात के कहे जाने कि बात प्रचारित की जा रही है.सुशील मोदी ने उपेंद्र कुशवाहा पर जान बुझ के खुद को शहीद दिखाने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार ने कभी किसी नेता के बारे ‘नीच’शब्द का प्रयोग नहीं किया है।मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था। जान बूझ कर कुछ लोग शहीद बनने की कोशिश कर रहें हैं ।परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.गौरतलब है कि नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच बीते कुछ दिनों से नीच पॉलटिक्स के नाम पर सियासी संग्राम चल रहा है. पूरे मामले पर बीजेपी पहले से चुप थी लेकिन अब सुशील मोदी ने पूरे मामले में अपने ट्वीट से साफ कर दिया है कि उनका स्टैंड नीतीश कुमार के साथ है.
