
हिंदुस्तान में ईश्वर के प्रति आस्था हमारे संस्कारिक गुण हैं. पूरी तल्लीनता से हम अपनी आस्था को निभाते हैं. खासकर अगर मौका लोक आस्था के महापर्व छठ का हो तो पवित्रता और अनुशासन सब कुछ दिखता है. भगवान सूर्य की उपासना और उपासको को सहयोग करने वाले लोगों की आस्था परिलक्षित होती है. ऐसा ही विहंगम दृश्य देखने को मिला भागलपुर में. आज दल्लू बाबू धर्मशाला में छठ पूजा का सभी सामान आसरा एवं तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा वितरित किया गया. कार्यक्रम में मुसहरी टोला नाथनगर की महिलाओं के बीच छठ पूजा के लिए सूप एवं पूजा के 51 समान बाटे गए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव जी थे. उन्होंने कहा कि छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्व है. छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है. युवाओं के द्वारा छठ पूजा के सामान दान करने का कार्यक्रम एक अति सराहनीय पहल है. इस तरह के कार्यक्रम से जरूरतमंद लोगों की सही सेवा की जा सकती है और इस तरह के हर आयोजन में बढ़-चढ़कर मैं सहयोग करूंगा. लोक आस्था के महापर्व के अवसर पर बंटी यादव सरीखे युवा नेता की उपस्थिति और उनकी हौसला अफजाई से युवा काफी गदगद दिखे. इस अवसर पर 35 छठ व्रतियों को पूजा का सामान दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अशोक जी, करण शर्मा अध्यक्ष मारवाड़ी कॉलेज छात्रसंघ, तेजस शर्मा, तेरापंथ के अमृत जैन, अभिषेक जैन, सुयश जैन, मानव केजरीवाल, जीवन जागृति के सचिव सोमेश यादव, ललित सिंघानिया, आसरा के रित्विक-आशा सराफ. अभिषेक डोकानिया, मुकेश मंटु, निमित्त आदि उपस्थित थे